चुनाव पास आते ही नेताओं के बिगड़े बोलो का दौर शुरू हो जाता है। फिर विकास की बातों से परेन हट कर चुनाव वार-पलटवार के इर्द-गिर्द घूमेने लगता है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। मुंगावली विधानसभा उपचुनाव 2020 के दौरान चुनाव प्रचार खत्म होने की मात्र 1 दिन पहले शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिराज सिंधिया ने मुंगावली विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। संबोधन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ द्वारा सिंधिया को कुत्ता कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि हाँ कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूँ, क्योंकि प्रजा मेरी मालिक है और मैं प्रजा का कुत्ता हूँ। जो मेरे मालिक को धमकाएगा मैं उसको काट लूंगा।