Air Force ने Sukhoi से Bramhos Missile का किया सफल परीक्षण | वनइंडिया हिंदी

Views 62


Indian Air Force on Friday carried out successful test firing of the DRDO-developed air launched BrahMos supersonic cruise missile from a Sukhoi-30 fighter aircraft to target a ship in Bay of Bengal, reported ANI quoting government sources.

रतीय वायु सेना के सुखोई-30 युद्धक विमान ने शुक्रवार को डीआरडीओ द्वारा विकसित ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल से बंगाल की खाड़ी स्थित जहाज को ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन के लिए सुखोई विमान ने पंजाब के हलवारा एयरबेस से उड़ान भरी थी। चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच वायु सेना के लिए इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि हलवारा से उड़ान भरने के बाद सुखोई-30 विमान ने हवा में ही ईधन भरते हुए बंगाल की खाड़ी का सफर तय किया। विमान ने सुबह लगभग नौ बजे उड़ान भरी थी और इसने दोपहर करीब 1.30 अपने लक्ष्य पर मिसाइल दाग दी।

#IndianAirForce #BrahMos #Sukhoi #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS