After the October 2020 failed test, the Defence Research and Development Organisation (DRDO) on Wednesday fired the 1,000-km range Nirbhay cruise missile from Chandipur testing facility in Odisha. The sub-sonic cruise missile was fired at 9:55am and was tested for 100 km in flight and 15 minutes in time. Watch video,
पूर्वी Ladakh में China से तनाव के बीच DRDO लगातार भारतीय सेना को मजबूत करने में अहम किरदार निभा रहा है. DRDO लगातार लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का सफल परीक्षण कर रहा है जिससे मुश्किल हालात में चीन की तरफ से सीमा पर किसी भी दुस्साहस का तुरंत जवाब दिया जा सकें. इसी बीच DRDO ने 11 अगस्त यानी आज स्वदेशी इंजन के साथ निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. देखिए वीडियो
#NirbhayMissile #DRDO