It seems Shikhar Dhawan's IPL 2020 has started spiralling downwards along with Delhi Capitals as the Indian opener has now scored two consecutive ducks right after he became the first batsman to slam back-to-back centuries. The unique combination of two centuries and as many ducks over five innings meant he became the first batsman in the history of IPL to achieve such feat in a season.
लगातार दो शतक मारने वाले शिखर धवन का फॉर्म कहीं खो गया है. लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हो गए हैं. एक में गोल्डन डक और एक में सिल्वर डक. मुंबई इंडियंस के खिलाफ शिखर धवन खाता भी न खोल पाए और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पवेलियन लौट गए. नतीजा ये रहा कि दिल्ली कैपिटल्स को स्टार्ट बढ़िया नहीं मिल पाया और शुरुआती झटकों से टीम उबर न सकी. पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही धवन का विकेट गिरा. बोल्ट की बाहर जाती गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की तरफ दिशा देना चाहते थे. पर सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार कैच लपककर धवन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बहुत सस्ते में ही गब्बर पवेलियन लौट गए.
#IPL2020 #ShikharDhawan #MIvsDC