खेत की कटाई होने के बाद पराली सबसे बड़ी समस्या है। किसानों के पराली जलाने से सर्दी के मौसम में प्ररदूषण का स्तर बढ़ जाता है। हालांकि पराली से निपटने के कई उपाय भी हैं।
CYCLE के को-फाउंडर पारस त्यागी बताते हैं कि उनका पराली इकट्ठा करने का काम है। इसके लिए उन्होंने 30-35 लोगों को ‘रोजगार’ भी दिया है।
उन्होंने बताया कि पराली के कई इस्तेमाल हैं और इससे किसानों को जानवरों के लिए चारा भी मिल जाता है। देखिए हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय ने उनसे बात की।