Anti-Ship missile (AShM) fired by Indian Navy's Guided Missile Corvette INS Kora hit its target at max range with precise accuracy in the Bay of Bengal. In a tweet on Friday, the Spokesperson of the Indian Navy, said, "AShM fired by Indian Navy's Guided Missile Corvette INS Kora hits the target at max range with precise accuracy in the Bay of Bengal.
भारतीय नेवी ने शुक्रवार को अपनी ताकत में एक नये मुकाम को जोड़ा है. शुक्रवार को आईएनएस कोरा से एंटी शिप मिसाइल को दागा गया. बंगाल की खाड़ी में इसका टेस्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक, इस मिसाइल ने बिल्कुल सटीक निशाना लगाया और जिस शिप पर टेस्ट के लिए इसे दागा गया उसे धुआं-धुआं कर दिया. भारतीय नेवी ने अपने बयान में कहा है कि INS कोरा से दागी गई मिसाइल की सबसे अधिक रेंज का इस्तेमाल किया गया है और इसका निशाना बिल्कुल सटीक लगा है.
#IndianNavy #INSKora #OneindiaHindi