World Savings Day is observed every year on 30 October. It was previously known as World Thrift Day. Is celebrated in many countries around the world to promote the importance of savings for the country’s economy and the individuals. As we all know savings is a necessity for the global economy and every depositor contributes to its development.
जीवन के बुरे दिनों से निपटने के लिए बचत महत्वपूर्ण होती है। खास तौर पर यह तब बड़ा सहारा बनती है, जब बीमारी, नौकरी, विकलांगता या बुढ़ापे जैसे कई कारणों से पैसे कमा लेना मुश्किल हो जाता है। आज के दौर में बचत इतना महत्वपूर्ण हो चुकी है कि सरकार इसके लिए आर्थिक साक्षरता का अभियान चला रही है। बैंक भी बचत को प्रोत्साहित करने के लिए शिविर लगाकर लोगों को जागरुक करते हैं। छोटी-छोटी बचत से बड़े सपनों को आकार दिया जा सकता है। इसी के मद्देनजर हर साल दुनियाभर में 31 अक्टूबर को विश्व बचत दिवस मनाया जाता है।
#WorldSavingsDay #WorldThriftDay #OneindiaHindi