Today World Pharmacist Day is being celebrated all over the world. Actually this day is celebrated to honor and honor the important role of pharmacists. World Pharmacist Day was established by the International Pharmaceutical Federation The medical field i.e. pharmacist has always been a part of the life of mankind. September 25 is dedicated to all the medical world.
आज पूरी दुनिया में World Pharmacist Day सेलिब्रेट किया जा रहा है.दरअसल फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान और सम्मान देने के लिए ये दिन मनाया जाता है. इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) की स्थापना की थी। चिकित्सा क्षेत्र यानी फार्मासिस्ट हमेशा से मानव जाति के जीवन का हिस्सा रहा है। 25 सितंबर का दिन सभी मेडिकल जगत के लिए सर्मपित होता है।
#WorldPharmacistDay