बुलंदशहर: कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी स्पीकर अम्बरीष गौतम इनदिनों बुलंदशहर उपचुनाव में कॉंग्रेस पार्टी को मजबूती देने के लिए गॉव गॉव जाकर वोट मांग रहे है लेकिन वो चुनावी माहौल को देखकर शायद पार्टी की हालिया स्थिति को भूल गए है तभी तो अभी उनके पीएम मोदी जी को मंदारी और योगी जी को उनका बन्दर वाले ब्यान को 10 दिन भी नही बीते है और फिर एक बार उन्होंने कर दी बदजुबानी,जनाव गौतम जी खुद भी उम्र के साठवे पड़ाव पर है लेकिन मर्यादा को लांघना शायद उनका शगल बन गया है या फिर वो लोकप्रियता के लिये मीडिया में ऐसे ब्यान दे रहे है,इसबार उन्होंने कहा की मायावती सठिया गयी है इसलिए ऐसे बयान दे ही हैं।