Suryakumar Yadav को Scott Styris ने दिया New Zealand से खेलने का ऑफर | वनइंडिया हिंदी

Views 122

Recently, former New Zealand all-rounder Scott Styris, on a lighter note, asked Yadav if he thinks of playing International cricket from some other team. Styris took to Twitter to say, “I wonder if Suryakumar Yadav fancies playing International cricket he might move overseas.” Mumbai Indians batsman Suryakumar Yadav has been in news of late for various reasons. He has performed well as of now in IPL 2020. The right-handed bastman on Wednesday powered his team to five-wicket win over Royal Challengers Bangalore.

सूर्यकुमार यादव को अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. कोई बात नहीं, जल्द मिल ही जाएगा. पर बड़ी खबर ये है कि शानदार फॉर्म को देखते हुए सूर्यकुमार यादव को दूसरे देश से खेलने का ऑफर आ गया है. जी हाँ, न्यूजीलैंड वालों ने ऑफर दिया है कि सूर्यकुमार यादव जी आप हमारे देश आइये. हमलोग आपको खेलने का मौका देंगे. ये कोई और ने नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने ये बात कही है और उन्होंने ही ऑफर दिया है. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने सुर्यकुमार को अपने देश से खेलने का प्रस्ताव तक दे दिया. स्टायरिस आरसीबी के खिलाफ सुर्यकुमार की बल्लेबाजी को देखकर ट्वीट कर लिखा, ''अगर सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं तो विदेश का रुख कर सकते हैं. शायद न्यूजीलैंड भी.

#IPL2020 #MIvsRCB #SuryakumarYadav

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS