शाजापुर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण पॉजिटिव आए 18 मरीजो के निवास सहित आसपास के क्षेत्रों को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। जिसके अनुसार ग्राम बंका खेड़ी पोलायकलां, ग्राम सास्ताखेड़ी, ग्राम माल्याखेड़ी, ग्राम भीमपुरा शुजालपुर, राम मंदिर के सामने किशोनी, वार्ड क्रमांक 17 शुजालपुर, ग्राम उमरसिंगी, विजय नगर शाजापुर, ग्राम नान्याखेड़ी, ग्राम किशोनी ए, ग्राम लड़ावद शाजापुर, स्टेशन रोड़ शाजापुर, ग्राम खोरिया, ग्राम चापड़ा, काशी नगर शाजापुर, ग्राम रूलकी शाजापुर, ग्राम बेरछा तथा ग्राम कपालिया शाजापुर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के निवास स्थलों को ईपीसेन्टर घोषित करते हुए इसके आसपास के घरों से 30 मीटर की परिधी में आने वाले क्षेत्र को कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। पॉजिटिव आए व्यक्तियों के निवास के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र की परिधि को बफरजोन बनाया गया है।