Haryana Home Minister Anil Vij made a big statement on the Ballabhgarh murdercase on Wednesday, calling the accused a relative of Congress leaders. He said that the accused of the murderare relatives of Congress leaders and due to pressure from Congress leaders, in the year 2018, the girl's parents withdrew the case filed against the accused. Earlier on Tuesday, Anil Vij told that a special investigation team has been formed so that the investigation of the case can be done quickly.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को बल्लभगढ़ हत्याकांड पर बड़ा बयान देते हुए आरोपियों को कांग्रेस नेताओं का रिश्तेदार बताया. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदार हैं और कांग्रेस नेताओं के दबाव के चलते ही साल 2018 में लड़की के माता-पिता ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले को वापस लिया था. इससे पहले मंगलवार को अनिल विज ने बताया था कि विशेष जांच टीम का गठन किया गया है ताकि मामले की जांच जल्दी हो सके.
#NikitaMurderCase #HaryanaHomeMinister #AnilVij