During the immersion of the idol of Maa Durga, the Nitish government of Bihar is now being all-round surrounded by the incident of lathicharge and firing in Munger. After Tejashwi Yadav and the Grand Alliance, now National President of Lok Janshakti Party, Chirag Paswan, who became Nitish Kumar's biggest rival, has also targeted him.
मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुंगेर में हुई लाठीचार्ज और गोलीबारी की घटना को लेकर बिहार की नीतीश सरकार अब चौतरफा घिरती जा रही है. तेजस्वी यादव और महागठबंधन के बाद अब नीतीश कुमार के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी बने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी उन पर निशाना साधा है.
#BiharElection2020 #ChiragPaswan #NitishKumar