On Sunday, the Lok Janshakti Party, led by Chirag Paswan, announced a decision to contest alone, taking a major decision on Chirag Paswan, Chirag Paswan decided not to contest from the NDA and contest elections under Nitish Kumar. However, the party said that it had no bitterness with the BJP, while Chirag Paswan said in response to a question about LJP's decision not to contest elections under Nitish's leadership, "I am happy with this decision." Let me enjoy my moment.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान की अगुवाई में लोक जनशक्ति पार्टी ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया ,चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया. हालांकि पार्टी ने कहा कि उसकी बीजेपी के साथ किसी तरह की कटुता नहीं है.वहीं जब LJP के नीतीश के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने के फैसले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा, "मैं इस फैसले से खुश हूं। मुझे अपने पल का आनंद लेने दें।
#BiharElection #BiharAssemblyElection2020 #ChiragPaswan