मिलाद-उन-नबी के त्यौहार को मनाए जाने के संबंध में मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ बैठक में लिया गया निर्णय। COVID19 के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार जश्ने ईद, मिलाद-उन-नबी पर किसी प्रकार का जुलूस या जल समारोह नहीं निकालने का निर्णय आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ बैठक में सर्वसम्मिति से लिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री दीपा डोडवे, श्री इमरान खरखरे, श्री साजिद अली वारसी, श्री असलम शाह, काजी श्री रहमतउल्लाह, शकील मेव, श्री रफीक पेंटर, श्री सौराब बैग, श्री अशफाक पटेल, श्री अजीज मंसूरी, काजी श्री एहसानउल्लाह, श्री अनीस खान एवं श्री रफीक खान तथा पुलिस निरीक्षक श्री उदयसिंह अलावा भी उपस्थित थे।