मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के रूप में, भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कमलनाथ (Kamal Nath) को निशाना बनाया है....... उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार केवल पैसे के आधार पर काम कर रही थी...... उन्होंने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया...... इस बारे में मुझसे मत पूछिए, आप मध्य प्रदेश के लोगों से पूछ सकते हैं....... जनता से किए गए वादों की पूरी अवहेलना की जा रही थी.......
#JyotiradityaScindia #KamalNath #MPNews