मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने एक बार फिर राजपूत समाज ने आरक्षण को लेकर आवाज़ बुलंद की। राजपूत समाज के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पहुँचे मप्र के मुख्यमंत्री के सामने सम्बोधन के दौरान आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी व हंगामा हुआ ।
मंच के सामने पहुँच युवक ने जमकर की नारेबाजी-
संबोधन के बाद आरक्षण खत्म करने की मांग पर बिना कुछ बोले हुए ही सीएम शिवराज रवाना हो गए। इस दौरान आरक्षण को लेकर राजपूत समाज के युवक मनोहर रघुवंशी ने जमकर हंगामा किया।
10 मिनिट तक युवक को बाथरूम में बंद रखा-
युवक का हंगामा देख वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़कर आयोजन स्थल के बाहर बने बाथरूम में बंद कर दिया। मुख्यमंत्री के जाने के बाद युवक को छोड़ दिया गया । राजपूत समाज के युवक मनोहर में कहा चुनाव आते ही राजपूत समाज की याद आ जाती है।
राजपूत समाज की महिलाओं ने कहा आरक्षण के मुद्दे पर राजपूत समाज का पक्ष है कि जातिगत आरक्षण को खत्म कर दिया जाए व आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को आरक्षण की श्रेणी में लाया जाए। जातिगत आरक्षण में क्रीमीलेयर को भी लाभ मिल रहा है।