शाहजहांपुर / मण्डी में धान बेचने आये किसान को एसडीएम ने धमकाया।एसडीएम ने किसान से तू-तडाक भाषा में की बात।एसडीएम ने पुलिस से कहा इसे थाने पर लेजाकर बिठाओ। मण्डी में धान बेचने आये किसान को एसडीएम तिलहर ने जेल भेजने की दी धमकी। किसान के धान खरीदे बिना ही किसान को मण्डी से बैरंग लौटाया। बारह दिन से मण्डी में पड़ा था किसान का धान।किसान ने एस डी एम से धान की तौल कराने की लगाई थी फरियाद। मण्डी में किसान को धमकाते हुये एसडीएम वेद सिंह चौहान का वीडियो हुआ वायरल। तिलहर मण्डी का है मामला।