गरोठ सोमवार को रात्रि 8.30 बजे दशहरा मैदान गरोठ पर विजयादशमी का पर्व मनाये जाते हुए परंपरा अनुसार सर्वेप्रथम गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ एवं आयोजन समिति अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने शमी पूजन करने के साथ ही भगवान श्री लक्ष्मीकांत का पूजन एवं श्रीराम लक्ष्मण हनुमान का पूजन कर आरती की गई जिसमें समिति के सचिव रमेशचंद्र सेनपुरिया किशोरीलाल मांदलिया आदि भी उपस्थित रहे।पूजन आरती के पश्चात शानदार अकाशीय आतिशबाजी की जाकर श्रीराम ने धनुष से बाण चलाकर बुराई के प्रतिक रावण का वध किया जाकर राकेट चलाकर पुतले का दहन किया गया।दशहरा पर्व के आयोजंन में गरोठ नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या जनता उपस्थित थी।समारोह का संचालन लक्ष्मीनारायण मांदलिया के द्वारा किया जाकर आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल के द्वारा प्रकट किया गया।