IPL 2020 KXIP vs KKR: Ravi Bishnoi ने निकाला Morgan का विकेट, तोड़ी बड़ी साझेदारी | वनइंडिया हिंदी

Views 226

Ravi Bishnoi gets Eoin Morgan, breaks 81-run stand. Young leg-spinner Ravi Bishnoi snaps an 81-run stand. He gets the big wicket of Eoin Morgan as the KKR captain departs for 40.A googly, as expected, and Morgan swept it straight to Murugan Ashwin at square leg. KXIP needed this wicket, thanks to Chris Jordan's fine first over that kept things calm out in the middle.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका पारी की दूसरी ही गेंद पर लगा, जब बिना खाता खोले नितीश राणा ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर क्रिस गेल के हाथों कैच आउट हुए। टीम को दूसरा झटका अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने दिया, जिन्होंने राहुल त्रिपाठी को 7 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।केकेआर को तीसरा झटका भी मोहम्मद शमी ने दिया, जिन्होंने दिनेश कार्तिक को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। कार्तिक का कैच केएल राहुल ने पकड़ा। कोलकाता को 3 झटके 10 रन पर लगे, लेकिन इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन और शुभमन गिल के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने 80 से ज्यादा रन जोड़े, लेकिन कप्ता मोर्गन रवि बिश्नोई की गेंद पर 25 गेंदों में 40 रन बनाकर मुरुगन अश्विन के हाथों कैच आउट हुए।

#IPL2020 #KXIPvsSRH #EoinMorgan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS