उज्जैन के पवासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुरा चौराहे पर वाटर सप्लाई करने वाली मैजिक और दो पहिया वाहन में भिड़ंत हो गई। घटना में दो पहिया वाहन पर अपने पति के साथ अपने पीहर जा रही महिला की मौत हो गई मौत के बाद परिजनों ने पवासा थाने के बाहर आरोपी को पकड़ने की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया। इसी दौरान भीड़ ने एकाएक कई गाड़ियों पर पथराव भी कर दिया। मौके पर पहुंचे अन्य थानों के बल ने स्थिति को संभाला और परिजनों को पुलिस प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद चक्का जाम खोला गया। उज्जैन मक्सी रोड स्थित शंकरपुरा चौराहे पर वाटर सप्लाई करने वाली म्यूजिक ने आज बाइक सवार दंपत्ति को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार होकर अपने पति के साथ जा रही शैतान भाई नामक महिला की दुर्घटना के दौरान घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही महिला के दोनों बच्चे घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार हेतु आसपास के लोगों ने मदद कर पहुंचाया।