इंदौर में पुलिस पर हमला हुआ है। शहर के चंदन नगर इलाके में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में जुटी टीम पर फिर से हमला किया गया। दरअसल पुलिसवाले वहां भीड़ लगाकर खड़े लोगों को घर के अंदर जाने के लिए कह रहे थे, लेकिन लोग नहीं माने और उन्होंने पुलिसवालों पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस वालों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। चंदन नगर की गली नंबर 10 में यह घटना हुई, जिसके बाद पुलिस बल ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी इस तरह की शर्मनाक घटना इंदौर के रानीपुरा में सामने आई थी जहां डॉक्टरों से अभद्रता की गई थी, इसके बाद टाटपट्टी बाखल इलाके में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला किया गया था। इन घटनाओं की पूरे देश में निंदा हुई थी। सीएम शिवराज ने भी कड़ी नराजगी जाहिर करते हुए दोषियों को सजा देने की बात कही थी। साथ ही लोगों से प्रशासन के सहयोग की अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। Bulletin आपसे अपील कर रहा है कि सभी शहर में शांति बनाए रखें, सौहार्द्र बनाए रखें और संयम से इस परीक्षा की घड़ी में पुलिस, डॉक्टर्स, स्वच्छता सैनानियों, प्रशासन की मदद करें।