इटावा जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने तीन चोरों को छह चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने बताया कि पुलिस के द्वारा चेकिंग चलाई जा रही थी। इसी दौरान कुछ वाहन चालक तेजी से बाइक चला रहे थे। जिसके बाद पुलिस के द्वारा रोका गया तो वह भागने लगी। वहीं, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी की बाइक समेत एक तमंचा बरामद हुआ।