Their house in complete disarray after eight defeats from 11 outings, Chennai Super Kings will look to give their forgettable campaign a semblance of respectability when they take on in-form Royal Challengers Bangalore in the Indian Premier League in Dubai on Sunday. CSK, with six points from 11 games, still have a theoretical chance to make it to the playoffs, provided they do not lose any of their remaining three games, improve their net run-rate and all other match results go their way.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल का ये 44वां मैच होगा. दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को अगर मिले तो बड़ी बात होगी. क्योंकि अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन बेहद ही घटिया रहा है. हर मैच में एकतरफा हारे हैं. और ये सिलसिला जारी है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. जगह बनाना मुश्किल है. बाकी के बचे तीन मुकाबलों में किसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत कर वापस घर जाना पसंद करेगी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद खुद धोनी ने कहा था कि वो अब एन्जॉय करने वाले हैं. मैदान छोड़कर भागेंगे नहीं और बचे सारे मुकाबले खेलने वाले हैं. चेन्नई के पास खोने के लिए फिलहाल कुछ भी नहीं है.
#IPL2020 #CSKvsRCB #MSDhoni