उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रेस से चर्चा के दौरान जानकारी दी कि प्रदेश के छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए कोरोना के संकटकाल में जो छात्र प्रवेश नहीं ले पाये थे, उनके लिए उच्च शिक्षा विभाग के स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश हेतु ई-प्रवेश प्रक्रिया का चौथा चरण 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक संचालित होगा। साथ ही बीएड के पाठ्यक्रम के लिए 23 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा का लाभ प्राप्त हो, इसके लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। कोरोनाकाल में अनेक महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के प्रवेश में होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिये तृतीय चरण के बाद चतुर्थ चरण में विद्यार्थियों को प्रवेश के लिये पुन: लिंक 30 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक एवं बीएड के पाठ्यक्रम के लिये चॉईस फिलिंग 23 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक प्रक्रिया सम्पादित होगी। उक्त तिथियों में छूटे हुए विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे।