October 24 is also known as the World Polio Day, which is marked to highlight the global efforts toward a polio-free world. The day also honours the contributions of those on the frontlines in the fight to eradicate the polio virus from every corner of the globe. The day also encourages a widespread use of safe and effective vaccines to curb the poliomyelitis, commonly known as polio. It is expected to become the second human disease ever to be eradicated after smallpox.
पोलियो के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, हर साल 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। पोलियो को कभी एक अत्यंत सामान्य संक्रामक बीमारी के रूप में जाना जाता था जिसने दुनिया भर में लाखों बच्चों के जीवन को बाधित किया था। लेकिन अमेरिका के डॉक्टर जोनास साल्क ने एक दवाई का इजाद कर आने वाली पीढ़ियों को इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आने से बचा लिया. उन्हीं के जन्मदिन के मौके पर हर साल 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है. भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देश अब पोलियो मुक्त हो चुके हैं, लेकिन कुछ देशों में अब भी इसका प्रकोप है.
#WorldPolioDay2020 #JonasSalk #OneindiaHindi