Senior leader Eknath Khadse, who had said goodbye to the Bharatiya Janata Party on Wednesday, joined the Nationalist Congress Party on Friday. During this program, NCP chief Sharad Pawar was present in this program held at the headquarters of NCP and state NCP chief Jayant Patil welcomed Khadse. Khadse parted ways with the BJP after his relations with the BJP soured.
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह गए वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है. इस दौरान NCP के मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में NCP प्रमुख शरद पवार मौजूद रहे और प्रदेश NCP प्रमुख जयंत पाटिल ने खडसे का स्वागत किया. बीजेपी के साथ संबंधों में खटास आने के बाद खड़से ने बीजेपी से अपने रास्ते अलग कर लिए थे
#EknathKhadse #DevendraFadnavis #oneindiahindi