जनपद फिरोजाबाद के कस्बा सिरसागंज निवासी अविनाश सिंह सेंगर जय माता दी ट्रेडिंग कम्पनी चलाते हैं।उन्होंने मोलेश्वर कोल्ड स्टोर से 258 पैकेट आलू वाहन केंटर संख्या यूपी83एल 9850 से अमेठी के लिये लोड कराया। वाहन को चालक अवनीश यादव पुत्र दूरबीन सिंह निवासी नगला अखैराज थाना सिरसागंज के द्वारा भेजा था। जब उनका आलू अमेठी नहीं पहुंचा तो उन्होंने वाहन के बारे में खोज खबर शुरू की। चालक अवनीश का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ जा रहा था। जानकारी हुई तो चालक अवनीश ने ही अपने कुछ साथियों की मदद से करहल से किशनी के बीच पूरा आलू गायब कर दिया। सीओ अमर बहादुर ने मामले में तेजी दिखाई।थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने फरार चालक अवनीश यादव व उसके भाई अनुज यादव पुत्रगण दूरबीन सिंह व उसके साथी प्रदीप कुमार व अभिषेक यादव पुत्रगण रामसेवक को रामनगर तिराहे से दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे,चार कारतूस बरामद किए। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।