Rajasthan के नाम दर्ज है IPL के पावरप्ले में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज| Oneindia Sports

Views 59

Powerplays in the shortest format, more often than not, go only two ways. Either the batting team put up a mammoth total on board in the first six overs and beginning controlling the proceedings, or the bowling team come up with crucial breakthroughs and put their opponents on the back foot. Certain teams have scored over 70 runs in the first six overs, while others have lost wickets at a rapid pace and failed to put up a decent total on board. Here, we look at the three of the lowest totals recorded after the opening six overs in IPL history.

टी20 क्रिकेट एक ऐसा फोर्मेट है. जहाँ, आपके पास खेलने के लिए मात्र 120 गेंदें होती है. इतनी ही गेंदों में हर टीम चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाया जाए. आपके पास डॉट गेंदें खेलने की फुर्सत नहीं होती है. डॉट गेंद का मतलब टीम पर दबाव बनना. स्कोरबोर्ड हमेशा चलाए रखना होता है. इसलिए, बड़े स्कोर के लिए दो चीजें बहुत जरूरत होती है. कि आपको स्टार्ट कैसा मिलता है. और आप पारी को खत्म कैसे करते हैं. तो इस तरह इनिंग्स का पावरप्ले और अंत के पांच ओवर काफी ज्यादा मैटर करता है. पावरप्ले में रन बनाने का मतलब है कि आपके जो मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं. उनपर दबाव कम बस रनरेट को बनाए रखना होता है और स्ट्राइक रोटेट करते रहना होता है.बाकी तो अंतिम पांच ओवरों का खेल फिनिशर के हाथों में होता है.

Top 3 Lowest score in Powerplay in IPL History

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS