6 दिन बीत जाने के बाद भी धान खरीद केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

Patrika 2020-10-22

Views 8

6 दिन बीत जाने के बाद भी धान खरीद केंद्रों पर पसरा सन्नाटा
#Dhan Kharid Kendra 36din baad bhi #pasra #Sannata
बलरामपुर पूरे प्रदेश में योगी सरकार ने 15 अक्टूबर से धान खरीद का निर्देश दिया है लेकिन बलरामपुर में 6 दिन बीत जाने के बाद धान खरीद केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है। कई केंद्रों ऐसे हैं जहां अभी तक बैनर भी नहीं लगे हैं। जिले में धान खरीद के 29 केंद्र बनाए गए हैं लेकिन तमाम ऐसे चयनित क्रय केंद्रो पर खरीद शुरू नहीं हो सकी है। जबकि 15 अक्टूबर से ही सभी केंद्रों पर खरीद की बात कही जा रही है। यूपीएसएस को 11 केंद्रों पर खरीद करने की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन यूपीएसएस द्वारा खरीददारी से पीछे हट जाने पर सभी क्रय केंद्रों के संचालन की चुनौती जिला प्रशासन के सामने है। हालांकि इन के 9 केंद्र पीसीएफ को दे दिए गए हैं। जियो टैग से धान खरीद की निगरानी भी शासन से सीधे की जाएगी। छोटे किसानों से सिर्फ 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को ही खरीद की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS