धान खरीद में धांधली का आरोप लगा कर किसानों ने सड़क पर फेका धान

Patrika 2020-12-31

Views 17

एक तरफ जहां कृषि कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन कर रहे हैं । धान का कटोरा कहा जाने वाला जनपद चंदौली का किसान धान की फसल बेचने को लेकर काफी परेशान है । मजबूरन उसको अपनी धान की फसल सड़क पर फेककर अपना आक्रोश जाहिर करना पड़ रहा है । ताजा मामला बरहनी ब्लॉक के अमड़ा गावँ का है । जहां पर धान खरीद केंद्र प्रभारी द्वारा लापरवाही और हीला हवाली से परेशान और आक्रोशित दर्जनों किसानों ने जमकर हंगामा किया । दर्जनों की संख्या में किसान अपना धान लेकर सैयदराजा-जमानिया मार्ग पर पहुंच गए । आक्रोशित किसानों ने धान को सड़क पर बिखेर दिया । यही नहीं नाराज किसानों ने अपने खून पसीने की मेहनत से उगाए धान को जलाने भी जा रहे थे । लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस ने किसानो ऐसा करने से रोक दिया । मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे खाद्य एवं विपणन विभाग के डिप्टी आरएमओ ने नाराज किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया । इस दौरान वहां पर मौजूद आक्रोशित किसानों ने अमड़ा गावँ में बनाये गए धान खरीद केंद्र के प्रभारी की शिकायत की । यही नही शिकायत संबंधित ऑडियो क्लिप भी अधिकारियों को सौंपा । जिस पर कार्रवाई करते हुए डिप्टी आरएमओ ने केंद्र प्रभारी को हटा दिया और उसके खिलाफ f.i.r. कराने का भी निर्देश जारी कर दिया । तब जाकर किसान शांत हुए और सड़क मार्ग पर यातायात बहाल हो पाया ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS