नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के बसाई में जहाँ हरदीप सिंह डंग के लिए मांगे वोट और चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलनाथ सरकार पर कई आरोप लगाए भाजपा कांग्रेस के कई राजनीतीक अंतर को बताया भाजपा सरकार को कांग्रेस सरकार से बेहतर सरकार बताया। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कमलनाथ के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है और उनकी सभाओं में वे केवल भाजपा पर आरोप लगाते रहते है। उनके पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है वही शिवराज सिंह चौहान के पास कई सारी उपलब्धियां हैं। जिनकी वह सभी चुनावी चर्चाओं में बात करते हैं। यही नहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने आगे कहा कि महिलाओ को लेकर जिस तरह की बयानबाजी की कर रही है। उसे देखकर लगता है की विनाश काले विपरीत। नरेंद्र सींह तोमर ने हरदीप सींह डंग की जमकर तारीफ़ भी की और कार्यकर्त्ताओ और जनता से हरदीप सींह डंग को जिताने की अपील भी की।