सुवासरा। उपचुनाव को लेकर सुवासरा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को जयचंद कहने पर बयान दिया है। उनका कहना है कि उन्हें जयचंद मैंने नही कहा पूरा देश कहता है। जो आदमी सर्जिकल स्ट्राइक पर यह कहे कि इसका प्रूफ दीजिए। अगर कोई मोहन चंद शर्मा बटाला हाउस में शहीद होते हैं। उन पर यह कहे कि यह फेक एनकाउंटर है । तो इनसे बड़ा जयचंद कोई नहीं है देश के अंदर। पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा शिवराज सरकार में माफिया राज होने की बात कहने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जवाब दिया है उनका कहना है कि, माफिया राज उनकी सरकार में चल रहा था। शिवराज सरकार तो गरीबों के कल्याण का काम कर रही है ।और फिर गरीबों के कल्याण कार्य शिवराज जी करेंगे।