कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सुवासरा में धारा 370, सीएए का समर्थन सहित कांग्रेस सरकार पर नाराजगी जताई। डंग ने सुवासरा सिंधिया चौक पर विगत दिनों हुई राजनीतिक उठा पठक का कारण कमलनाथ सरका को बताया। उन्होंने कहा कि मेरा अपमान हुआ है। सभा चौक पर आमजन को कहा कि आज आप सभी को बताना जरूरी है। राष्टवादी विचार धारा के लिए मैने 370 का समर्थन किया, मंदिर अयोध्या में नही बनेगा तो कहां बनेगा। समर्थन किया तो क्या गलत किया, CAA का समर्थन किया क्या गलत किया। जगत गुरु शंकराचार्य का एकात्मक यात्रा में मैं रथ पर चढ़ा क्या गलत किया, कांग्रेसी इस बात से नाराज थे ,नाराज रहो मैंने अपनी विचारधारा अनुसार पार्टी बदल ली।