Virat Kohli and Gurkeerat Singh Mann remianed unbeaten to ensure an easy 8-wicket win for RCB against KKR in Abu Dhabi. Mohammed Siraj returned with career-best figues of 3 for 8 as RCB restricted KKR to 84 for 8 - the lowest total by a side which hasn’t been bowled out in the IPL. RCB has defeated KKR twice in the seson now. A massive win for RCB. Kohli placed the ball just beside the wicketkeeper to take a single and then tries to run for the 2nd run also.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 39वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबू धाबी में गया। इस मैच में आरसीबी ने बाजी मारी। विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम ने कोलकाता को 8 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट में सातवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ में पहुंचने के एक कदम करीब पहुंची। इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कप्तान मोर्गन के इस फैसले पर विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पानी फेर दिया। सिराज की शानदार गेंदबाजी के आगे कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 84 रन ही बना सकी। यह इस सीजन में किसी भी टीम द्वारा खड़ा किया गया सबसे छोटा स्कोर रहा।
#IPL2020 #RCBvsKKR #4MatchHeroes