जसवंतनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया गया। व्यवस्थाएं चाक चौबंद देख गदगद हो गयीं और बोली कि ऐसी ही व्यवस्थाएं यदि सभी संसाधन केंद्र कर लें, तो बेसिक शिक्षा को और गति मिलेगी। निरीक्षण के दौरान निशुल्क यूनिफार्म वितरण , निशुल्क पुस्तक वितरण रजिस्टर चेक किये।ऑपरेशन कायाकल्प, दीक्षा ऐप, रीड इलोग एप, जन पहल कार्यक्रम तथा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण आदि विभागीय कार्यों की समीक्षा की। आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनकी इनपुट और आउटपुट को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक संसाधन केंद्र में संचालित आधार नामांकन केंद्र का भी निरीक्षण किया और संचालक टीम को आधार कार्ड प्रक्रिया जान सुबिधा जनक बनाने और लोगों को परेशान न होने देने की नसीहत दी। कोविड-19 से संबंधित सेनिटाइजिंग , मॉस्क , सोशल डिस्टेंसिंग आदि सावधानियां बरतने हेतु दिशा निर्देश विस्तार से बताए I इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चौधरी, विमल कुमार सहायक लेखाकार एवं हंसराज मौजूद रहे।