Despite scoring a 28-ball 53, which has six boundaries and three sixes, Nicholas Pooran has expressed his disappointment over not being able to finish off the game for KXIP against DC. He also added that the plan for him was quite simple, to hit the balls in his zone, which fetched him the result.
अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सीजन 13 के 38 वें मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने शिखर धवन के शानदार शतक की बदौलत 5 विकेट पर 164 रन बनाए लेकिन पंजाब ने 5 विकेट खोकर 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स पर किंग्स इलेवन पंजाब की पांच विकेट की शानदार जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन ने कहा है कि वह टीम को जीत दिलाकर लौटना चाहते थे लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह समय से पहले आउट हो गए। पंजाब ने शिखर धवन के शतक के बावजूद दिल्ली को पांच विकेट से हराकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है। पूरन ने इस मैच में 53 रन बनाए। पूरन ने 28 गेंदों का सामना कर छह चौके और तीन छक्के लगाए।
#IPL2020 #KXIP #NicholasPooran