34 फैक्ट्रियों पर लगा करोड़ों का जुर्माना, फैक्ट्री मालिको में मचा हड़कंप

Patrika 2020-10-21

Views 1

34 फैक्ट्रियों पर लगा करोड़ों का जुर्माना, फैक्ट्री मालिको में मचा हड़कंप
#34 factory #croro ka jurmana #Factory #maliko mehadkamp
जनपद मुज़फ्फरनगर में कुम्भकर्णी नींद में सोये प्रदूषण विभाग की वर्षो बाद नींद टूटी है जिसके चलते प्रदूषण विभाग ने जिले की 24 पेपर व पल्प इंडस्ट्रीज पर कार्यवाही करते हुए भोपा रोड , जौली रोड व जानसठ रोड़, पर चल रही इन फैक्ट्रियों पर प्लास्टिक का कचरा फैलाने और नालों में कैमिकल युक्त पानी बहाने के चलते करौडो रुपये का जुर्माना लगाया है प्रदूषण विभाग की इस कार्यवाही से जनपद के पल्प और पेपर मिल के मालिकों में हड़कंप मच गया है
जनपद मुज़फ्फरनगर में कुंभकरण की नींद सोए प्रदूषण विभाग की वर्षों बाद नींद टूटी है जिसके चलते जनपद के प्रदूषण विभाग के अधिकारियो की संतुति पर मुख्यालय प्रदूषण विभाग लखनऊ द्वारा जिले की 24 पेपर मिलो पर प्लास्टिक का कचरा फूंकने और अनावश्यक रूप से क्षेत्र में फैलाने और गांव जट मुंझेड़ा व गांव धंधेड़ा को बहने वाले नाले में कैमिकल युक्त पानी बहाए को लेकर कार्यवाही करते हुए साढ़े 97 लांख का जुर्माना लगाया है प्रदूषण विभाग की इस कार्यवाही से जनपद की पल्प और पेपर फैक्ट्रियों के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS