टैक्सटाइल फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों की मशीनें जलकर हुईं खाक
#Taxtile factory me lagi aag #Croro ka saman jalkar hua khak
मेरठ। परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक हादसे में मंगलवार देर रात टैक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर मौेके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी उस पर काबू नहीं पा सकीं। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू के प्रयास किए जा रहे थे। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है। परतापुर थाना क्षेत्र में शिव शक्ति टैक्सटाइल नाम से फैक्ट्री है। जिसमें अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकलकर्मी मौके पर ही मौजूद हैं।