इंदौर के एरोड्रम इलाके में बदमाशों ने एक ज्वैलर के मासूम बच्चे के गले में पहना हुआ सोने का पेंडल चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस मासूम को निशाना बनाने वाले तीनों बदमाशों की तलाश में जुटी है।दरअसल इंदौर के एरोड्रम थाने में फरियादी मनोहर प्रजापति निवासी अवंतिका नगर की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। मनोहर की दीपक ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी की दुकान है। फरियादी का 3 साल का पोता दुकान के बाहर ही खेल रहा था, उसी दौरान तीन लड़के उनकी दुकान पर आए। उन्होंने एक आभूषण का वजन करवाया और दुकान से निकल गए। इसके बाद बदमाशों ने मनोहर के पोते को जो बाहर ही खेल रहा था ,मोबाइल दिखा कर अपने पास बुलाया और गोदी में ले लिया। उसी दौरान बदमाश ने बच्चे के गले में पहना हुआ सोने का लॉकेट तोड़ा और फिर बच्चे को छोड़कर चले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस तीनों अपराधियों की तलाश कर रही है,पुलिस के मुताबिक जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले लेगी।