सुवासरा विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार और ने अपना प्रचार प्रसार जोरों शोरों से कर दिया है तो वही बड़े-बड़े नेताओं का भी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए आने का दौर चल रहा है तो वही भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह जी डंग ने गांव धानखेड़ी,घसोई,बागरीखेडा बोरखेड़ी में जनसंपर्क किया जिसमे कई जगह बारि जन समर्थन मिल रहा है।