Chennai Super Kings have struggled to find the winning momentum in IPL 2020. MS Dhoni & Co. have so far managed only three wins in their first ten games of the season as they stare at an early exit from the tournament in UAE. CSK suffered their seventh defeat of IPL 2020 against RajasthanRoyals at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Monday.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13 सीजन में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ खेले बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली टीम की हार ने उसे आइपीएल से बाहर होने की कगार पर ला खड़ा किया है। 10 मैच में से टीम ने अब तक महज 3 जीत हासिल की है और अब उसके सामने अपने बचे चारो मैच जीतके के अलावा बाकी टीमों की हार पर निर्भर रहना पड़ेगा
#MSDhoni #CSKTeam #IPL2020