Hyderabad: Law student ने चावल के दानों पर Bhagavad Gita लिख कमाल कर दिया । वनइंडिया हिंदी

Views 3

A Hyderabad law student who claims to be the country’s first woman micro-artist, has completed her most recent project - the writing of the Bhagavad Gita on 4,042 grains of rice. The project took over 150 careful hours of painstaking precision and is an exciting addition to her collection of 2,000 artworks, says the artist Ramagiri Swarika.

चावल के दाने कितने छोटे होते हैं। उसपर कुछ लिखना कितना मुश्किल होगा ये सोचा है आपने। सोचा ही नहीं होगा लेकिन हैदराबाद की एक लॉ स्टूडेंट ने 4042 चावल के दानों पर पूरी भगवद गीता लिख कर इतिहास रच दिया है। लॉ स्टूडेंट का नाम है रामागिरी स्वारिका, जो अपने इस अनोखे कारनामे के चलते सुर्खियां बटौर रही हैं। रामागिरी को ये लिखने में 150 घंटे का समय लगा। आपको बता दें कि आर्ट को माइक्रो आर्ट कहते हैं। रामागिरी को ये आर्ट काफी पसंद है। ये बचपन से इस तरह के काम करती रही हैं। न्यूजी एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो अब तक 2 हजार से ज्यादा Micro Art बना चुकी हैं।

#India #Hyderabad #BhagavadGita #MicroArtist #RamagiriSwarika #IndiaBookofrecords #Delhi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS