Every year in October, Delhi’s air quality starts to dip and a war of words between different governments erupts. On October 15, when the AQI touched very poor for the very first time this season, Delhi environment minister Gopal Rai said the government will implement the odd-even road rationing scheme to curb vehicular emissions as the “last weapon” in the fight against air pollution in the national Capital.
अक्टूबर में ठंड की शुरुआत के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली की हवा में Pollution का लेवल बढ़ने लगा है और ऐसे में एक बार फिर दिल्ली में प्रदूषण ने दस्तक दी है। दिल्ली एनसीआऱ और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण से आबोहवा दिनों-दिन खराब ही होती जा रही है,। पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ने के कारण दिल्ली-एनसीआर की हवा दमघोंटू होने लगी है। दिल्ली की हवा मंगलवार की सुबह आनंद विहार इलाके में प्रदूषण का स्तर 250 के स्तर पर पहुंच गया।समाचार एजेंसी एएनआई ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली का वातावरण प्रदूषित हो गया है।
#ArvindKejriwal #delhipollution #AirQualityIndex #DelhiEnvironmentMinister #GopalRai