CSK vs RR Match Highlights: Jos Buttler से लेकर Archer तक, ये रहे मैच के हीरो | वनइंडिया हिंदी

Views 2K

Rajasthan Royals captain Steve Smith and Jos Buttler stitched an unbeaten 98-run partnership as they chased down the target of 126 given by MS Dhoni-led Chennai Super Kings.Steve Smith and Jos Buttler stitched an unbeaten 98-run partnership as Rajasthan Royals beat Chennai Super Kings by 7 wickets. RR had gone 28/3 after Sanju Samson flicked one to MS Dhoni who took a stunning catch in Deepak Chahar’s over. Robin Uthappa scooped one to MS Dhoni in Josh Hazlewood’s over.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अबुधाबी में चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की राह कठिन हो गई है। अब उसे अपने बाकी बचे 4 मैचों में जीत के साथ-साथ दूसरी टीम के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। चेन्नई ने राजस्थान को 126 रनों का लक्ष्य दिया। उसे राजस्थान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 126 रन बनाकर हासिल कर लिया।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अबुधाबी में चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की राह कठिन हो गई है। अब उसे अपने बाकी बचे 4 मैचों में जीत के साथ-साथ दूसरी टीम के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। चेन्नई ने राजस्थान को 126 रनों का लक्ष्य दिया। उसे राजस्थान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 126 रन बनाकर हासिल कर लिया।

#CSKvsRR #IPL2020 #4MatchHeroes

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS