लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल व क्षेत्राधिकारी मितौली सीतांशु कुमार के पर्यवेक्षण में मितौली थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी ने मिशन शक्ति महाभियान के तहत समस्त पुलिस कर्मियों के साथ डायल 112 व समस्त शक्ति मोबाइल के साथ मितौली कस्बे व थाना क्षेत्र के विभिन्न कस्बो में पैदल भृमण कर नारी शक्ति का सम्मान करने का संदेश दिया। साथ ही कोरोना कोविड जैसी महामारी से बचने के लिए आम जनता को शोशल डिस्टेंसिग बनाये रखने की सलाह दी गयी।