कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जमकर बरसे सिंधिया, कहा आखिर कार्यकर्ताओं को क्या सीखाना चाहते हैं नेता

Bulletin 2020-10-19

Views 25

इंदौर में मौन धरने के बाद मीडिया से चर्चा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक समय प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर काबिज होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने वाले अजय सिंह महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि कार्यकर्ताओं के लिए रोल मॉडल कहलाने वाले नेता इस तरह की टिप्पणी के जरिए कार्यकर्ताओं को आखिर किस दिशा में ले जाना चाहते हैं। कांग्रेस नेताओं को अहंकारी बताते हुए सिंधिया ने कहा कि अहंकारी व्यक्ति को अपने आगे झुकने वाले लोग पसंद आते हैं, जबकि संस्कारी लोग खुद को लोगों के सामने झुका कर अपने संस्कार जाहिर करते हैं। सिंधिया ने कहा कि वे भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं लेकिन बीते 6 महीने में कभी किसी कांग्रेसी नेता के खिलाफ टिप्पणी नहीं की जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुकी महिला के खिलाफ इतनी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।सिंधिया का कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर जनसेवक और नेताओं के बीच के फर्क को साबित कर दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS