शाजापुर- प्रतिवर्ष माँ कनकेशवरी भक्त मण्डल शाजापुर के तत्वाधान में शाजापुर से करेड़ी माता के दरबार तक चुनड़ी यात्रा निकाली जाती है। लेकिन इस वर्ष कोरोना की वजह से प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के जुलूस भंडारा प्रतिबंधित है। इसी वजह से समिति ने निर्णय लिया हैकि इस वर्ष 21 अक्टूबर बुधवार नवरात्रि की पंचमी को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुवे प्रातः 8.30 बजे शोमेस्वर महादेव मंदिर से माता की आरती उतार ने के प्रश्चात सिमित लोग ही पैदल चुनरी लेकर करेड़ी माता के दरबार तक जाकर माता को परम्परागत चुनरी ओढ़ाकर परम्परा का निर्वाह करेंगे। आप अगर चाहे तो प्रातः 8.30 बजे सोमेश्वर मंदिर सोमवारिया बाजार में आरती में सम्मलित हो सकते है।