जालौन में एक बार फिर दिखा रफ़्तार का कहर जालौन कोतवाली के देवनगर चौराहे पर तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित डंफर ने प्राइवेट बस के कंडक्टर को रौंदा। मौके पर मौत कंडक्टर की डंफर के नीचे दबकर हुई मौत आनन-फानन में सुबह टहलने निकले नगर के लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जे सी बी मशीन की सहायता से डंफर के नीचे दबे हुए कंडक्टर को बाहर निकाला और पुलिस जीप में शव को रखकर तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुर्घटना में मृत हुए कंडक्टर का नाम मुहम्मद शब्बीर पुत्र मुहम्मद गनी निवासी मोहल्ला शाहगंज जालौन बताया जा रहा है। मामला जनपद के जालौन नगर क्षेत्र के देवनगर चौराहे का है।