मध्य प्रदेश में उपचुनाव का दौर जारी है जिसमें आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण के दौरान एक किसान की मौत हो गई। जिसके बाद भी सिंधिया भाषण देते हुए नहीं रुके जिस पर तंज कसते हुए कुणाल चौधरी ने कहा है कि जिस पार्टी का मुखिया 56 हजार लाशों पर मोर नचाता हो, उस पार्टी में जाकर ग़द्दार बुजुर्ग की लाश पर भाषण देदे तो कोई आश्चर्य नही होता। परम्परा ही "बेरहम" है।